Hssc Exam Reasoning Questions

Header Ads Widget

Hssc Exam Reasoning Questions

 

HSSC
HSSC BOOK

1. ढूंढाड़ राज्य की नींव किसने रखी थी?

(a) राढदेव

(b) दूल्हेराय

(c) कोकिलदेव

(d) पृथ्वीराज

व्याख्या (b)-राम के पुत्र कुश के वंशज कछवाहा कहलाये। दूल्हेरायने दौसा नामक स्थान पर बडूगुर्जरों को हराकर 1137 . में ढूंढाड़ राज्यकी स्थापना की। दूल्हेराय मूलत: मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के थेइनका मूल/बचपन का नाम तेजकरण था दूल्हेराय के पुत्र कोकिल देव ने आमेर को जीतकर इसे अपनी राजधानी बनाया वे 1207 . मेंआमेर की गही पर बैठे।

2. सारंगी किस प्रकार का वाद्ययंत्र है-

(a) तत् वाद्य

(b) सुपीर वाद्य

(c) अवनद्य

(d) घनवाद्य

व्याख्या (a) जिन वाद्य यंत्रों में तारो के द्वारा स्वरों की उत्पत्ति होती है,‘तत् वाद्य यंत्रकहलाते हैं।

                                  सांई राज का गुर चौसूं चिसू भर दु।

सां-सारंगी                              -ईकतारा                            रा-रावणहत्था

-जंतर                                  का-कामायचा                       गु-गूजरी

-रबाज                                  चौ-चौतारा                             सू-सुरनाई

चि-चिकारा                            सू-सूरिन्दा                             -भयंग/अपंग

-रबाब                                  दु-दुकाको

जिन वाद्य यंत्रों में फूँक मारने से स्वरों की उत्पत्ति होती है, ‘सुषिरवाद्य यंत्रकहलाते हैं।

   बीना शाह असी मोर तुसी सुमन बाकी सभू हटो ना

बीना-बीन (पूंगी)                   शाह-शहनाई                        -अलगोजा

सी-सींगा                                मो-मोरचंग                            -रणभेरी

तु-तुरई                                   सी-सींगी                                सु-सुरनाई

-मशक                               -नड़नफीरी                        बा-बांकिया

की-करणा                             -सतारा                               भू-भूगल

-हरनोई                               टो-टोटो                                ना-नागफणी

पशुओं के चमड़े से निर्मित वाद्य यंत्र जिसको चोट मारने से स्वरों कीउत्पत्ति होती है, ‘अवनद्य / ताल वाद्य यंत्रकहलाते हैं।

            डैड की ढ़ाढी को मामा धो और चढ़ो नौतान मृदंग।

डै-डैरु                                    -डमरू                               ढ़ा-ढ़ाक

ढी-दीपको                             मा-मांदल                              मा-माठ

धो-धोंस                                  -दमामा                               -चंग

ढ़ो-ढोलक                             नौ-नौबत                                ता-तासा

-नगाड़ा                               मृदंग-मृदंग

धातु से निर्मित वाद्य यंत्र जिन पर चोट मारने या आपस में टकराने से स्वरों की उत्पत्ति होती है, ‘घन वाद्य यंत्रकहलाते हैं।

श्री महांत्मां रथ से झांक कर चीख भड़े।

श्री-श्रीमण्डल                        -मंजीरा                               हां-हांकल

मा-मांटे                                  -रमझोल                             -थाली

झां-झांझ                                -करताल                           केर-कागरच

ची-चीपिया                            -खड़ताल                          -भरनी

3.30 मार्च, 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उद्घाटन कियागया था-

(a) के.एम. मुशी

(b) सरदार पटेल

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) एन. वी. गाडगिल

व्याख्या (b)-30 मार्च, 1949 को संयुक्त वृहद् राजस्थान की स्थापनाजयपुर में सरदार वर्लभभाई पटेल ने की थी। इसी दिन जयपुर को राजधानी बनाने का निर्णय लिया गया। हीरालाल शास्त्री के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।

4. खाद्यान्नों के उत्पादन में राजस्थान का देश में स्थान है-

(a) प्रथम

(b) तृतीय

(c) पाँचवा

(d) छठा

व्याख्या (d)-राजस्थान का खाद्यान्न के उत्पादन में छठा स्थान है। अनाज दलहन मिलकर खाद्यान्न कहलाते है। राजस्थान का उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के बाद नम्बर आता है। राजस्थान में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादनअलवर जिलेमें, ‘दलहनका सर्वाधिक उत्पादनजयपुरजिले में, ‘तिलहनका सर्वाधिक उत्पादन बारांजिले में, ‘हरी सब्जियोंका सर्वाधिक उत्पादनजयपुर जिले में, फलों का सर्वाधिक उत्पादनश्रीगंगानगरऔरमसालोंका सर्वाधिक उत्पादनबारांजिले में होता है।

5. माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है-

(a) मध्य प्रदेश राजस्थान

(b) गुजरात एवं राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश राजस्थान

(d) पंजाब राजस्थान

व्याख्या (b)-माही बजाज सागर परियोजना माही नदी पर (गुजरात- 55% एवं राजस्थान-45%) की तथा सरदार सरोवर बाँध परियोजना मारवाड़ की भागीरथी के नाम से प्रसिद्ध नर्मदा नहर परियोजना नर्मदा नदी पर गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है।

6. राज्य के किन जिलों में वर्षा वाले दिनों की क्रमशः संख्या अधिक एवं कम होती है ?

(a) झालावाड़ और अलवर

(b) झालावाड़ और जैसलमेर

(c) जैसलमेर और झालावाड़

(d) जयपुर और जैसलमेर

व्याख्या (b)-राज्य में वर्षा वाले दिनों की संख्या झालावाड़ में 40 दिन तथा जैसलमेर में 5 दिन है तथा स्थान के दृष्टिकोण से संर्वाधिक माउप्ट आबू में 48 दिन तथा सम गाँव (जैसलमेर) में 0 दिन है। राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला झालावाड़ है जहाँ 100 सेमी. से भी अधिक वर्षा होती है। जबकि सर्वाधिक आर्द्र स्थान माउण्ट आबू (सिरोही) है।

7. ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक आँधियाँ किस जिले में आती है?

(a) जैसलमेर

(b) बीकानेर

(c) गंगानगर

(d) झुंझुनू

व्याख्या (c)-गंगानगर जिले में सर्वाधिक आँधियाँ आती है। जो ग्रीष्म काल में 28 दिन आती है जबकि न्यूनतम आँधियाँ झालावाड़ जिलें में आती है।

8. मेवाड शैली को जिस राज्य की मूल शैली माना जाता है।

(a) राजस्थान

(b) पंजाब

(c) मध्यप्रदेश

(d) हरियाणा

व्याख्या (a)-मेवाड़ शैली राजस्थान राज्य की मूल शैली सबसे पाचीन शैली मानी गई है। इस शैली का विकास कुम्भा के शासन काल में हुआ है अत: कुम्भाराजस्थान में चित्रकला का जनककहलाता है। मेवाड शैली का स्वर्ण काल जगतसिंह के काल को कहा जाता है। कलीला-दमना इस चित्र शैली के दो पात्र है।

9. गैर नृत्य भील जाति के लोग किस त्योंहार पर करते हैं?

(a) दीपावली

(b) होली

(c) गणगौर

(d) गणेश चतुर्थी

व्याख्या (b)-गैर नृत्य होली के अवसर पर भील जाति के लोग गोला बनाकर जोड़ियों के साथ नृत्य करते हैं। यह केवल पुरुष प्रधान नृत्य है। ढोलक और थालियाँ बजाई जाती है। गोर नृत्य गरासिया स्त्री पुरुषों द्वारा गणगौर के अवसर पर किया जाने वाला आनुष्ठानिक नृत्य हे। जवारा नृत्य स्त्री-पुरुषों द्वारा होली दहन से पूर्व किया जाता है। नृत्य बाद जो या गेहूँ की बालियों का गुच्छा (ज्वारा) होली की अग्नि में सेका जाता है, तो लूर नृत्य गरासियों के विवाह पर किया जाता है।

10. राजस्थान की सम्पूर्ण स्थलीय सीमा है

(a) 5920 km.

(b) 6020 km.

(c) 7020 km.

(d) 5290 km.

व्याख्या (a) -राजस्थान की सम्पूर्ण स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी. है। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा 1070 किमी. अन्तर्राज्यीय सीमा 4850 किमी. है।

11. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है

(a) अलवर

(b) नागौर

(c) सेवर

(d) बहरोड़

व्याख्या (c)-राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र सेवर ( भरतपुर) में स्थित है। इसकी स्थापना 1993 में की गई ताकि सरसों की उन्नत किस्में विकसित की जा सके। राजस्थान में सर्वाधिक सरसों टोंक में पैदा होती है।

12. राजस्थान की जल परी किसे कहा जाता है-

(a) रीमा दत्ता

(b) मीरां बाई

(c) गवरी देवी

(d) नीलू

व्याख्या (a)-राजस्थान की जलपरी-रीमा दता (अजमेर), राजस्थान की राधा-मीरा बाई (चित्तौड़गढ़), वागड़ की मीरा, मीराबाई का अवतार-गवरी बाई (डूंगरपुर), राजस्थान की श्रीदेवी-नीलू (जयपुर), राजस्थान की मरू कोकिला-गवरी देवी (जोधपुर), राजस्थान की लता-सीमा मिश्रा (जयपुर), आदिवासियों की बाईजी-मंजू राजपाल (कर्मस्थली-डूरंगरपुर), रानीजी लक्ष्मीकुमारी चूड़ावत (जोधपुर), मारवाड़ की नूरजहाँ-गुलाब राय (जोधपुर) , राजमाता-गायत्री देवी (जयपुर), स्ट्रॉग वूमैन-माला सुखवाल(उदयपुर), जोधपुर की आयरन गर्ल -जैनिफ जोसेफ , आयरन लेडी-वसुंधरा राजे, उड़न परीहमीदा बानो, लेफ्ट बैंक गंगोत्री/ ओलंपियन गंगोत्री भंडारी-गंगोत्री भंड री, मराठा सुंदरी, अपराजिता-प्रतिभा पाटिल, तारा सप्तक की रानी- प्रवीण सुलताना, स्क्वैश की सनसनी-सुरभि मिश्रा (जयपुर), राजस्थान की दूसरी जलपरी-सृष्टि टंडन

HSSC
HSSC


13. राजस्थान के किस जिले की सीमा अन्य जिलों की सीमा से सर्वाधिक स्पर्श करती है?

(a) अजमेर

(b) पाली

(c) जोधपुर

(d) नागौर

व्याख्या (b)-राज्य के आठ जिलों की सीमाएऐं पाली जिले की सीमाओं से स्पर्श करती है। ये जिले है-उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, नागौर, जौधपुर, जालौर, अजमेर और राजसमन्द। नागौर की सात जिलों से, अजमेर की 6 जिलों से और जोधपुर की 5 जिलों से सीमाएँ स्पर्श करती है।

14. राज्य के दक्षिणी भाग में सर्वाधिक वर्षा होने का प्रमुख कारण-

(a) अरावली पर्वत का ऊँचा होना

(b) वनस्पति की सघनता

(c) समुद्रतट से निकटता

(d) मध्य भारत का क्षेत्र होना

व्याख्या (a)-राज्य के दक्षिणी भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है क्योंकिअरावली पर्वतमाला यहाँ ऊँची है इसलिए मानसूनी हवाओं को रोकन में सहायक होती है। दूसरे यहाँ सघन वनस्पति भी है जो आर्द्धता में वृद्धि करता है जबकि राजस्थान के पश्चिमी भाग में न्यूनतम वर्षा होती है क्योंकि यह क्षेत्र अरावली पर्वतमाला के समानांतर स्थित है। इसी कारण यहाँ पर मानसून बिना वर्षा किये आगे निकल जाता है

15. निम्न में से झुंझुनू जिले को काटने वाली नदी का नाम है-

(a) मेन्था

(b) खारी

(c) कांतली

(d) कोठारी

व्याख्या (c)-कांतली नदी झुंझुनू जिले को दो भागों में काटती है। यह आन्तरिक प्रवाह की पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लम्बी नदी 100 किमी. की है। घग्घर नदी आंतरिक प्रवाह की सबसे लम्बी नदी है, तो कांकनेय नदी आंतरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी है।

16. राज्य के कितने जिले अन्तर्राज्यीय सीमाओं से लगते है?

(a) 18

(b) 20

(c) 21

(d) 23

व्याख्या (d)-राज्य के 23 जिलों की सीमाएँ अन्य राज्यों की सीमाओं से लगती है ये इस प्रकार है-पंजाब से गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों की सीमा, हरियाणा से हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर एवं भरतपुर जिलों की सीमा, उत्तर प्रदेश से भरतपुर एवं धौलपुर की सीमा, मध्य प्रदेश से धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बॉरा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा, गुजरात से बाँसवाड़ा, डूँगरपर, उदयपुर, जालौर, सिरोही एवं बाड़मेर जिलों की सीमाएँ लगती है। केवलअन्तर्राज्यीय सीमा 21 जिले बनाते है।

17. भील जनजाति के सामाजिक रिवाजों अर्थव्यवस्थाओं के लिए सर्वाधिक पसंद, पारिस्थितिक (इकोलॉजिकल) एवं परम्पराओं वाला वृक्ष है, वह है-

(a) नीम

(b) पीपल

(c) महुआ

(d) खेजड़ी

व्याख्या (c)-भीलों का सर्वाधिक पसंदीदा वृक्ष महुआ है। महुआ वृक्ष भील जनजाति के सामाजिक रिवाजों अर्थव्यवस्था के लिए सर्वाधिक पसंद पारिस्थितिकी (इकोलॉजिकल) एवं परम्पराओं वाला वृक्ष है, इसी कारण इसे आदिवासियों का कल्पवृक्ष कहते हैं आदिवासी महुवा वृक्ष से शराब बनाते हैं। महुआ के फुल ग्रीष्म ऋतु में प्रात:काल से दोपहर तक आते हैं, तो सागवान के फुल वर्षा ऋतु में आते हैं। राजस्थान की सहरिया जनजाति आदिम जनजाति कहलाती है तथा जनजाति अनुसंधान संस्थान उदयपुर में स्थित है। उदयपुर संभाग ही सर्वाधिक जनजातिय आबादी का सर्वाधिक केन्द्रण युक्त सम्भाग है। आदिवासियों में सर्वाधिक जनसंख्या मीणा जनजाति की है। मीणा का शाब्दिक अर्थमछलीहोता है।

18. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है?

(a) अजमेर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

व्याख्या (c)-राजस्थान का सबसे बडा शहर (जनसंख्या में) जयपुर, दूसरा बड़ा शहर जोधपुर, तीसरा बड़ा शहर कोटा, चौथा सबसे बड़ा शहर बीकानेर है, तो सबसे छोटा शहर बोरखेड़ा (बाँसवाड़ा) है।

19. जयपुर के निर्माण से संबंधित वास्तुकार है-

(a) उस्ताद ईसा खाँ

(b) मण्डन

(c) विद्याधर भट्टाचार्य

(d) अहमद लाहौरी

व्याख्या (c)-ज्ञातव्य है, कि जयपुर की स्थापना कछवाहा वंश के शासक सवाई जयसिंह द्वितीय (1700-1743 .) ने 18 नवम्बर, 1727 . को जयनगर के नाम से की। यह शहर नवनिधियों के आधार पर नौ चौकड़ियों में विभाजित किया गया है। जयपुर शहर की नींव राजगुरु पं. पुण्डरिक रत्नाकर द्वारा रखी गई। जयपुर नगर का वास्तुकार/ योजनाकार बंगाली ब्राह्मण विद्याधर भट्टाचार्य थे आधुनिक जयपुर का निर्माता मानसिंह द्वितीय के प्रधानमंत्री सर मिर्जा इस्माइल को कहा जाता है। औरंगजेब ने जयसिंह को सवाई की उपाधि प्रदान की।

20. ‘जाजम प्रिंट का संम्बन्ध किस स्थान से है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) बाड़मेर

(c) प्रतापगढ़

(d) कोटा

व्याख्या (a) – चित्तौड़गढ़ में छीपों का अकोला भी रंगाई-छपाई का प्रधान केन्द्र है। यहाँ की दाबू प्रिंट/जाजम प्रिंट प्रसिद्ध है इस प्रिंट में लाल, काले और हरे रंग का प्रयोग किया जाता है।

21. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ- साथ दोनों पक्षों के जिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी, उनके नाम थे-

(a) चेतक, गजाला, नीला, गजसिंह

(b) लूणा, रामप्रसाद, गजमुक्त, गजराज

(c) सोम, समीर, अक्षयराज, दीन

(d) शक्ति, रामप्रताप, सुमेरू, सोनू

(b)

व्याख्या-महाराणा प्रताप ने 24 वर्षों तक शासन किया। हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और मानसिंह के मध्य लड़ा गया था, जो 1576 में हुआ, जिसमें सर्वप्रथम हाथी युद्द्ध हुआ। इस युद्ध में प्रताप की सेना का पठान सेनानायक हाकिम खाँ सूरी था। हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य राणा प्रताप को अपने अधीन लाना था।

22. राजस्थान की लोक नर्तकी गुलाबों का सम्बन्ध है-

(a) चरी नृत्य

(b) घुड़ला नृत्य

(c) कालबेलिया नृत्य

(d) गैर नृत्य

व्याख्या (c)-कालबेलिया नृत्य को विश्व धरोहर में शामिल किया गया. है। कालबेलिया जाति के प्रमुख चार नृत्य बागडियाँ, पणिहारी, इण्डौनी और शकरिया हैं।

23. लम्बी बावड़ी कहाँ स्थित है-

(a) धौलपुर

(b) डूँगरपुर

(c) जोधपुर

(d) बूँदी

व्याख्या (a) उदय बावड़ी (डूँगरपुर), कातन बावड़ी (जोधपुर), अनारकली की बावड़ी (बूँदी), त्रिमुखी बावड़ी (डूंगरपुर), चाँद बावड़ी (आभानेरी, दौसा), हाड़ी रानी की बावड़ी / कुंड (टोंक). नौलखा बावड़ी (डूँगरपुर), दूध बावड़ी (माउण्ट आबू, सिरोही)

24. वह कौनसी माता है जिसकी पीठ की पूजा की जाती है?

(a) ब्रह्माणी माता

(b) संचिया माता

(c) विरात्रा माता

(d) नारायणी माता

व्याख्या (a)-बाराँ जिले के अन्ता कस्बे से 20 किमी. दूर सोरसेन ग्राम के पास ब्रह्माणी माता का मंदिर है जहाँ देवी की पीठ का श्रृंगार होता है तथा पीठ की ही पूजा अर्चना की जाती है यहाँ माघ शुक्ला सप्तमी को गधों का मेला लगता है। विरात्रा माता भोपों की कुल देवी है जिनका मंदिर चौहंटन (बाड़मेर) में है। संचिया मातासाम्प्रदायिक सद्भाव की देवी औसवालों की कुल देवी है। नारायणी माता नाइयों की कुल देवी है।

25. राजस्थान की सबसे प्राचीन विश्वसनीय ख्यात है-

(a) नैणसी री ख्यात

(b) अचलदास खिंची री ख्यात

(c) राणा जोधा री ख्यात

(d) मेवाड़ री ख्यात

व्याख्या (a) -मुहणौत नैणसी का मूलतः संबंध महाराजा जसवंतसिंह प्रथम के दरबारी विद्वान के रूप में था मुंशी देवी प्रसाद ने इसेराजस्थान का अबुल फजलकहा है। इन्होंने मारवाड़ रा परगना री विगत नामक ख्यात कारावास में रहकर लिखी। मुहणौत नैणसी री ख्यात इनकी सबसे प्रमाणित ख्यात थी।

26. गरबा नृत्य कैसा नृत्य है?

(a) पुरुष प्रधान

(b) स्त्री प्रधान

(c) युगल नृत्य

(d) कोई नहीं

व्याख्या (b)-यह नृत्य गरासियों का सबसे प्रिय नृत्य है। इसमें केवल स्त्रियाँ ही भाग लेती हैं।

ALL
ALL BOOK


27. धराड़ी है-

(a) वृक्ष-मित्र परम्परा वृक्ष संरक्षण हेतु

(b) खाद्यानों के संग्रहण की व्यवस्था

(c) गोबर के कण्डों की संग्रहण व्यवस्था

(d) सरकंडों के संग्रहण की व्यवस्था

व्याख्या (c)-धराड़ी गाँव में गोबर के कण्डों की संग्रहण व्यवस्था है तो गाँव में कारवाँ काफिले को लूटने वाले धावडिया कहलाते हैं। बंधुआ। मजदूरी, सागड़ी प्रथा कहलाती है तो विवाह के दूसरे दिन वर पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोजन बढ़ार कहलाता है तथा गाँव में अखाड़े से शरीर की सुदृढ़ता हेतु मलखम क्रियाकलाप की जाती है।

28. अमली मीणी कोटा के किस शासक की पासवान थी?

(a) महाराव मुकुन्दसिंह

(b) महाराजा अजीत सिंह

(c) महाराजा केसरसिंह

(d) महाराज भोपालसिंह

व्याख्या (a)-अमली मीणी का महल मुकुन्दरा हिल्स (कोटा) में राव मुकुन्दसिंह हाड़ा द्वारा बनवाया गया था। इसे कर्नल जेम्स टॉड नेराजस्थान का दूसरा ताजमहल कहा है।

29. तलवाड़ा ( बॉसवाड़ा) स्थान की मान्यता प्राप्त कुलदेवी है-

(a) महामाया माता

(b) तुरताई (त्रिपुरा सुंदरी) माता

(c) बड़ली माता

(d) शिला देवी

व्याख्या (b)-त्रिपुरा सुंदरी माता को पाँचाल जाति की कुलदेवी कहा जाता है। इस माता का उपनाम तुरताई माता था। इस माता की मूर्ति अष्टादश हाथों से युक्त है और सभी हाथों में आयुध सजे हुए हैं। इस मूर्ति का निर्माण कुपाण वंश के शासक कनिष्क के काल में हुआ था। राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे इस माता की अनन्य उपासिका है।

30. सागड़ी प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले शासक कौन थे?

(a) सवाई रामसिंह द्वितीय

(b) जयसिंह द्वितीय

(c) मिर्जा जयसिंह

(d) प्रताप सिंह

व्याख्या (a)-सागड़ी प्रथा , हाली प्रथा या बन्धुआ मजदूर प्रथा पर रोक लगाने वाली प्रथम रियासत सवाई रामसिंह द्वितीय के काल में जयपुर थी। सागड़ी प्रथा का दूसरा नाम बंधुआ मजदूरी है। यह प्रथा सम्पूर्ण राजस्थान में राजपूतों की देन मानी जाती है। इसे बेगार प्रथा भी कहते है। राजस्थान सरकार ने 1961 . में सागड़ी निवारण अधिनियम बनाकर बंधुआ मजदूरी से मुक्ति प्रदान करवाई गई

31. भारत के प्रक्षेपास्त्र पुरुष कहे जाते हैं-

(a) .पी.जे. अब्दुल कलाम

(b) कल्पना चावला

(c) सी.वी. रमन

(d) टेसी थामस

(a)व्याख्या-अब्दुल कलाम के भारत में नवीन तकनीक स्वदेशी युद्धास्त्रों का निर्माण कर भारत को हथियारों में आत्मनिर्भर समृद्ध बनाया। पृथ्वी मिसाइल की श्खला कलाम ने ही बनाई। परमाणु बम का परीक्षण अब्दुल कलाम की कमान में ही सम्पन्न हुआ।

32. हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है-

(a) नाभिकीय विखण्डन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) हाइड्रोजनीकरण

(d) नाभिकीय विस्फोट

(b)

व्याख्या-परमाणु बम नाभिकीय विखण्डन पर आधारित है हाइड्रोजन परमाणु बम से 1000 गुना अधिक शक्तिशाली विनाशकारी है।

33. हँसाने वाली गैस कहलाती है-

(a) नाइट्रस ऑक्साइड

(b) सल्फर डाइ ऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन

(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(a)

व्याख्या-नाइट्रस ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र N2 0 होता है. जिसे सूँघने पर हँसी आती है।

34. समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है-

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) सोडियम कार्बोनेट

(c) कैल्सियम कार्बोनेट

(d) क्यूप्रिक ऑक्साइड

(a)

व्याख्या-समुद्री जल में कुल घुलनशील ठोस का 75% सोडियम क्लोराइड होता है, जो NaCI होता है।

BOOK
BOOK


35. निम्न में धातु तत्व है-

(a) कार्बन

(b) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) सोडियम

व्याख्या-(d) कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन अधातु है।

ट्रिक                       है             ली           ना            की          रबड़ी                सस्ती           फ्री

क्षारीय धातु             H            Li              Na          K            Rb                           Cs            Fr

क्षारीय मृदा धातु   Be           Mg         Ca           Sr            Ba                           Ra

                      बेटा मांगे कन्या सुंदर बाप रोवे

सोडियम धातु को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।

जो तत्व e ग्रहण करते हैं वे अधातु कहलाते हैं जबकि धातु e त्यागकर धनावेश में बदल जाते हैं।

उपधातु                     Be               Si              As                   Te           At

                                 भोले         शिवजी        एसी             तेरी       आत्मा

मिश्रधातु  ठोस + ठोस जैसे पीतल, काँसा, नाइक्रोम

36. ‘लेप्रोसी बेसिलसका आविष्कार किया था-

(a) कोच ने

(b) हेन्सेन ने

(c) पलेमिंग ने

(d) उपरोक्त सभी

व्याख्या-(b) हेन्सेन नामक वैज्ञानिक ने कुष्ठ रोग के जीवाणु माइक्रो बैक्टीरियम-लेप्रे को खोजा। अत: कुष्ठ रोग को हेन्सेन की बीमारी भी कहते हैं। रॉबर्ट कोच को आधुनिक जीवाणु विज्ञान का जनक कहा जाता है, इन्होंने टी.बी, हैजा, एंथ्रेक्स के रोगजनक पता लगाया अत: इन्हें 1905 में नोबल पुरस्कार मिला। फ्लेमिंग ने पेनिसिलियम नोटेटम नामक कवक से पेनिसिलिन एन्टीबायोटिक को प्राप्त किया। सर रॉनाल्ड रॉस ने मलेरिया रोग की खोज की।

37. किसी बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200 ओम तथा यह 220 V स्त्रोत से जुड़ा हो, तो यह कितनी धारा लेगा?

(a) 18 एम्पीयर

(b) 22 एम्पीयर

(c) 18 एम्पीयर

(d) 12 एम्पीयर

व्याख्या-(a) ओम के नियम से V= IR, तो I = =18 एम्पीयर। जहाँ V = वोल्ट, R= प्रतिरोध (ओम) घरों के अंदर सभी उपकरण समांतर क्रम में लगाए जाते हैं, जिनमें धारा का मान अलग- अलग वोल्टेज का मान समान रहता है। रोड़ लाइट भी समांतर क्रम में लगाई जाती है।

38. निम्न का मिलान कीजिए-

A. लाफिंग गैस                     1. प्रति अम्ल / पेट की अम्लीयता मिटाने में

B. कृत्रिम वर्षा                       2. Agl

C. लूनार कास्टिक                           3. AgNO3

D. मैग्नीशियम एल्वा                             4. N2 0

                       A            B            C           D

(a)            4          3        2         1

(b)            4         1         3         2

(c)            1         2         3         4

(d)            3         2         4         1

व्याख्या- (a) नाइट्रस ऑक्साइड (N.O) – लाफिंग गैस, सिल्वर आयोडाइड (AgI) – कृत्रिम वर्षा करने में, लूनार कास्टिक (सिल्वर नाइट्रेट / AgNO3) – मतदाता स्याही के रूप में, मैग्नीशियम एल्वा (Mg(OH)2 MgCO3  3H2 O) नोट -मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (MgO) का उपयोग भी पेट की अम्लीयता मिटाने में किया जाता है।

39. टमाटर की प्लेवर-सावर किस्म किस जीन के कारण लंबे समय तक खराब नहीं होती?

(a) B-कैरोटीन

(b) ह्युमिलीन

(c) पॉली गेलेक्टोयूरीनेज

(d) Bl-जीन

व्याख्या-(c) फ्लेवर-सावर किस्म टमाटर की ट्रांसजैनिक किस्म है, जो उच्च गुणवत्ता वाली, देर से परिपक्व होने वाली, लंबी चलने वाली (15 दिन) विशेषताओं से युक्त है। ह्यमिलीन-यह एक कृत्रिम इंसुलिन है। } कैरोटीन जीन से विटामिन- A का निर्माण होता है तथा Bt- जीन से B-कपास Bi-बैंगन किस्म बनाई जाती है।

40. इकोसिस्टम (पारिस्थितिकी तंत्र ) शब्द किसने दिया?

(a) हकल

(b) एच.जी. रीटर

(c) टेन्सले

(d) भारत

व्याख्या- (c) पारितंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत-सूर्य का प्रकाश होता है। इकोलॉजी शब्द अर्नेस्ट हेकल ने 1869 . में दिया। पारिस्थितिकी के पितामह-‘एच. जी. रीटरको कहते हैं, तो प्रो० रामदेव मिश्रा को भारतीय पारिस्थितिकी विज्ञान का जनक कहते हैं।

41. आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होता है-

(a)  

(b) 0

(c) 1

(d) 2

व्याख्या- (b) धारामापी के श्रेणीक्रम में कम प्रतिरोध का तार (शन्ट) लगाकर अमीटर बनाया जाता है। अमीटर को विद्युत परिपथ में श्रेणीक्रम में लगाया जाता है।

42. निम्न में से विटामिन है-

(a) कैरोटिन

(b) इंसुलिन

(c) एड्रीनलीन

(d) राइबोफ्लेविन

व्याख्या-(d) कैरोटिन-गाजर में पाया जाने वाला वर्णक प्रोटीन, इंसुलिन- अग्नाशय में पाया जाने वाला हार्मोन, एड्रीनलीन-अधिवृक्क (एड्रीनल) ग्रंथि का हार्मोन, राइबोफ्लेविन-यह विटामिन- B2 कहलाता है।

43. जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी ) के उत्पादन को प्रेरित करे, उसे क्या कहते हैं-

(a) कैन्सरजन (कार्सिनोजन)

(b) पुंजन (एंड्रोजन)

(c) प्रतिजन (एन्टीजन)

(d) आइसोटोप

व्याख्या-(c) प्रतिजन की प्रकृति प्रोटीनीय होती है। प्रतिजन RBC की कोशिका कला में पाए जाते हैं, इन्हें एग्लूटीनोजन्स कहते हैं। रोगजनक का संक्रमण कारी पदार्थ एंटीजन की तरह कार्य करता है। कैंसर जन-वे पदार्थ जो कैंसर उत्पन्न करते हैं समस्थानिक (Isotope)-इसकी खोज सोडी ने की। ऐसे परमाणु जिनमें प्रोटॉन की संख्या समान न्यूट्रॉन की संख्या भितन्न हो, उसे समस्थानिक कहते हैं। जैसे-हाइड्रोजन के समस्थानिक- 1 H1 (प्रोटियम), 1H2(ड्यूटेरियम), 1H3 (ट्राइटियम)

44. कोई विद्युत हीटर स्रोत से 5A विद्युत धारा लेता है, तब उसके टर्मिनल (सिरों) के मध्य विभवांतर 60 V है। यदि विभवांतर को 120 V बढ़ा दिया जावे, तब विद्युत हीटर कितनी धारा लेगा?

(a) 8 एम्पियर

(b) 10 एम्पियर

(c) 7 एम्पियर

(d) 2.5 एम्पियर

व्याख्या-(b) प्रथम स्थिति में ओम के नियमानुसार V= IR

अत: प्रतिरोध R==12 ओम

दूसरी स्थिति में विभवांतर V= 120 V है, तो धारा I = ?

I=  =10 एम्पियर

45. टॉर्च लाइट, इलेक्ट्रिक शेविंग मशीन आदि में प्रयुक्त चार्जेबल(आवेशमय) बैटरी में इलेक्ट्रॉड का काम आमतौर कौनसी धातुकरती है-

(a) आयरन कैडमियम

(b) निकेल कैडमियम

(c) लैड परॉक्साइड लैड

(d) जिंक और कार्बन

व्याख्या-(d) इन बैटरी में जिंक (जस्ता) कार्बन को इलेक्ट्रॉड के रूप में काम लेते हैं। कार्बन एनोड का ( + आवेश) जस्ता कैथोड (- आवेश) का काम करता है। ईंट के भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे शीतकाल में अधिक गर्म होते हैं, क्योंकि-कच्ची मिट्टी बुरी चालक है। गर्मियों में बाहर का तापमान अंदर से ज्यादा होता है तथा मिट्टी ऊष्मा का कोई आदान-प्रदान नहीं होने देती, जिससे गर्मी में ठण्डक रहती है, उसी प्रकार सर्दी में अंदरका तापमान ज्यादा होता है मिट्टी ऊष्मा की बुरी चालक होती है, जिससे अंदर का तापमान गर्म बना रहता है।

Post a Comment

0 Comments