Reasoning Questions papers

Header Ads Widget

Reasoning Questions papers

 

REASONING

 

निर्देश (1-2): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन-अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं :

458 374 654 487 568

REASONING
REASONING


1. यदि प्रत्येक संख्या में पहले एवं तीसरे अंकों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ तथा इस प्रकार बनी नई संख्याओं को बाएँ से दाएँ अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सी संख्या चौथे स्थान पर होगी?

(1) 654

(2) 487

(3) 458

(4) 374

(5) 568

2. यदि प्रत्येक संख्या में पहले दो अंकों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ तथा इस प्रकार बनी नई संख्याओं को बाएँ से दाएँ आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सी संख्या दूसरे स्थान पर होगी?

(1) 654

(2) 458

(3) 568

(4) 487

(5) 374

निर्देश (3-5): निम्नलिखित जानकारी का सावध नीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

p,g, R, S, T, V, W और Z एक वृत्त के गिर्द केन्द्र की ओर मुंह किए बैठे हैं। R, Z के दाएं तीसरा है जो P के दाएँ दूसरा है। S, Z और R का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। T,S के बाएँ तीसरा है। , w के दाएँ तीसरा है जो s का निकटस्थ पड़ोसी नहीं

3. किस जोड़े के व्यक्ति P के निकटस्थ पड़ोसी

(1) vQ

(2) Vw

(3) VS

(4) SR

(5) इनमें से कोई नहीं

4. Z के संदर्भ में Q का स्थान कौन-सा है?

(A) दाएँ चौथा

(B) बाएँ चौथा

(C) दाएँ तीसरा

(1) केवल (A)

(2) केवल (B)

(3) केवल (C)

(4) या तो (A) या (B)

(5) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से किस जोड़े में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है?

(1) RT

(2) RW

(3) QR

(4) PS

(5) Wz

निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन का नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

 P, Q, R, S, T, U, V Te W एक इमारत के आठ अलग-अलग तलों पर रहते हैं, परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में। इमारत की सबसे निचली मंजिल को क्रमांक एक दिया गया है, उसके ऊपर वाली मंजिल को क्रमांक दो तथा इसी प्रकार अन्य मंजिलों को भी क्रमांक दिया गया है 

तथा सबसे ऊपरी मंजिल को क्रमांक आठ दिया गया है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग गेम खेलता है यथा, सैन एंड्रियास, रोडरैश, कोन्ट्रा, कैसलवैनिया, रेजीडेंट ईवल, टेक्केन 3, ड्रैगन क्वेस्ट तथा मेटल गियर, परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में।

 मंजिल संख्यक दो के ऊपर किसी सम संख्यक मंजिल पर V रहता है। V तथा रोडरैश खेलने वाले व्यक्ति के बीच में केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। रोडरैश खेलने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे वाली मंजिल पर T रहता है।

   Tतथा टेक्केन 3 खेलने वाले व्यक्ति के बीच में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। टेक्केन 3 खेलने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर R रहता है। R के नीचे किसी सम संख्यक मंजिल पर सैन एंड्रियास खेलने वाला व्यक्ति रहता है। सैन एंड्रियास तथा ड्रैगन क्वेस्ट खेलने वाले व्यक्तियों के बीच में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। 

g के ठीक नीचे वाली मंजिल पर मेटल गियर खेलने वाला व्यक्ति रहता है। तो सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है ही रोडरैश खेलता है।

    U एक विषम संख्यक मंजिल पर रहता है परंतु सबसे निचली मंजिल पर नहीं। U तथा रेजीडेंट ईवल खेलने वाले व्यक्ति के बीच में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। S तथा कोन्ट्रा खेलने वाले व्यक्ति के बीच में केवल एक व्यक्ति रहता है। कैसलवैनिया खेलने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे वाली मंजिल पर W रहता है।

6. S निम्नलिखित में से कौन-सा गेम खेलता है?

(1) सैन एंड्रियास

(2) रोडरैश

(3) टेक्केन 3

(4) मेटल गियर

(5) कैसलवैनिया

7. Vतथा टेक्केन 3 खेलने वाले व्यक्ति के बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?

(1) एक

(2) कोई नहीं

(3) दो

(4) चार

(5) पाँच

8. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(1) V रेजीडेंट ईवल खेलता है

(2) कोन्ट्रा खेलने वाले के ठीक नीचे R रहता

(3) दिए गए सभी कथन सत्य हैं

(4) T के ठीक ऊपर Q रहता है

(5) U तथा रोडरैश खेलने वाले व्यक्ति के बीच केवल चार व्यक्ति रहते हैं

9. P तथा ड्रैगन क्वेस्ट खेलने वाले व्यक्ति के बीच में निम्नलिखित में से कौन रहते हैं?

(1) S, रेजीडेंट ईवल खेलने वाला

(2) s,Q

(3) T, W

(4) T, टेक्केन 3 खेलने वाला

(5) U, रोडरैश खेलने वाला

10. दी गई जानकारी के आधार निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं तथा वे अपना एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह में शामिल नहीं होता है?

(1) P- कोन्ट्रा

(2) W - कैसलवैनिया

(3) U - टेक्केन 3

(4) Q- ड्रैगन क्वेस्ट

(5) R- रोडरैश

निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ हैं जिन्हें क्रमांक I और II दिए गए हैं। कोई पूर्वधारणा वह बात है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह गृहीत हो। आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।

उत्तर (1) दीजिए अगर केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।

उत्तर (2) दीजिए अगर केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

उत्तर (3) दीजिए अगर या तो पूर्वधारणा | अथवा पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

उत्तर (4) दीजिए अगर तो पूर्वधारणा ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

उत्तर (5) दीजिए अगर पूर्वधारणाएँ और II दोनों अन्तर्निहित हैं।

11. कथन : यदि आपके कार्यालय में पार्किंग की जगह नहीं है, अपने वाहन को मॉल में पार्क कीजिए और कार्यालय चल कर जाइए।

 पूर्वधारणाएँ:

I. मॉल, कार्यालय से चलकर जाने लायक दूरी पर है।

II. कार्यालय, अपने परिसर में आगंतुकों के वाहनों को नहीं लाने देता।

12. कथन : बेहतर फसल के लिए किसानों को तत्काल रासायनिक उर्वरकों को छोड़कर जैव खाद का प्रयोग शुरू करना चाहिए।

 पूर्वधारणाएँ:

I. सभी किसान केवल रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं।

II. जैव खाद किसानों को आसानी से मिल जाती है।

13. कथन : बैंक x द्वारा एक विज्ञापन 'शिक्षा ऋणों के लिए हमारी ब्याज दरें किसी भी दूसरे बैंक से कम हैं।

पूर्वधारणाएँ:

I. कुछ दूसरे बैंक भी शिक्षा ऋण देते हैं।

II. शिक्षा ऋणों पर भिन्न-भिन्न बैंकों द्वारा प्रभारित ब्याज दर भिन्न-भिन्न होती है।

14. कथन : अपने मोबाइल फोन की किसी भी तरह की समस्या के लिए, तत्काल हमारे सहायता डेस्क से संपर्क करें।

पूर्वधारणाएँ:

I. सहायता डेस्क के पास मोबाइल फोनों की सभी तरह की समस्याओं का समाधान है या वे तदनुरूप मार्गदर्शन करेंगे।

II. जब तक समस्या की रिपोर्ट तत्काल की जाए, इसका समाधान नहीं किया जा सकता।

15. कथन : मोटापे की समस्या से लड़ने के लिए हमारी दवा लें।

पूर्वधारणाएँ:

I. बाजार में उपलब्ध मोटापा कम करने की अन्य दवाओं से वजन कम नहीं होता।

II. दवाओं के बिना मोटापे को नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

निर्देश (18-19) : दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए:

सात विषयों यथा गणित, प्राणिविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी और सांख्यिकी में से एक सप्ताह में एक दिन पढ़ाया जाता है और सप्ताह सोमवार से आरंभ होकर रविवार को समाप्त होता है। रसायनशास्त्र वीरवार (बृहस्पतिवार) को पढ़ाया जाता है। प्राणिशास्त्र जिस दिन पढ़ाया जाता है 

उसके अगले दिन अंग्रेजी पढ़ाई जाती है। अंग्रेजी तो मंगलवार को ही शनिवार को पढ़ाई जाती हैं। रसायनशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र के बीच केवल एक व्याख्यान होता है। गणित और प्राणिशास्त्र के बीच दो व्याख्यान हैं। सांख्यिकी तो सोमवार को ही रविवार को पढ़ाई जाती है।

16. वनस्पतिशास्त्र और प्राणिशास्त्र के बीच कितने विषय पढ़ाए जाते हैं?

(1) कोई नहीं

(2) एक

(3) दो

(4) तीन

(5) चार

17. शनिवार को निम्नलिखित में से कौन-सा विषय पढ़ाया जाती है?

(1) वनस्पतिशास्त्र

(2) सांख्यिकी

(3) प्राणिशास्त्र

(4) गणित

(5) भौतिकी

18. सांख्यिकी निम्नलिखित में से किस दिन पढ़ाई जाता है?

(1) मंगलवार

(2) बुधवार

(3) वीरवार

(4) शुक्रवार

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

19. यदि सांख्यिकी का प्राणिशास्त्र से और भौतिकी का वनस्पतिशास्त्र से एक खास तरह का संबंध है तो उसी पैटर्न के अनुसार रसायनशास्त्र का संबंध निम्नलिखित में से किसके साथ होगा?

(1) गणित

(2) सांख्यिकी

(3) भौतिकी

(4) अंग्रेजी

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

निर्देश (20-21): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार कथनों के बाद पाँच निष्कर्ष पाँच विकल्पों (1), (2), (3), (4) तथा (5) के रूप में दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों तथा यह तय कीजिए कि कौन-सा एक निष्कर्ष दिए गए कथनों का न्यायसंगत ढंग से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।

20. कथन:

कुछ बाँसुरियाँ गिटार हैं।

कोई गिटार पियानो नहीं है।

कुछ पियानो ड्रम नहीं हैं।

सभी ड्रम वायलिन हैं।

 निष्कर्ष:

(1) सभी पियानो वायलिन हैं

(2) कोई बाँसुरी पियानो नहीं है

(3) कुछ ड्रम निश्चित रूप से बाँसुरी नहीं हैं

(4) सभी वायलिनों के गिटार होने की संभावना

(5) सभी वायलिनों के बाँसुरी होने की संभावना

21. कथन:

सभी पालतू जानवर हैं।

 सभी जानवर सरीसृप हैं।

 कोई जानवर पक्षी नहीं है।

कुछ पक्षियों कीड़े हैं।

निष्कर्ष:

(1) कोई सरीसृप पालतू नहीं है

(2) सभी कीड़ों के जानवर होने की संभावना है

(3) कुछ पालतू कीड़े हैं

(4) कोई पालतू पक्षी नहीं है

(5) कुछ पक्षियाँ सरीसृप हैं

22. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए : हाल ही में कंपनी A ने अपने कर्मचारियों को आधिकारिक आवास देने के लिए भवन D में बहुत से अपार्टमेंट को किराए पर लिया है।

यद्यपि छह महीने पहले बहुत से कर्मचारियों ने आवास उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया था, विगत महीने की घोषणा के समय से शायद ही किसी कर्मचारी ने नई सुविधा के लिए रजामंदी दी है। निम्नलिखित में से कौन-सा आधिकारिक आवास के प्रति कर्मचारियों की अनिच्छा का कारण नहीं हो सकता है?

(1) दो माह पहले ही कंपनी A के कर्मचारियों को यह सूचना दी गई थी कंपनी ने हाल ही में आवासीय किराया भत्ता (एचआरए) तिगुना करने का निर्णय लिया है।

(2) कंपनी ने जिस क्षेत्र में अपार्टमेंट किराए पर लिया है, उसके चार किलोमीटर की परिधि में कोई स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं है

(3) कंपनी ने जिस अपार्टमेंट को किराए पर लिया है उसके रख-रखाव का खर्च बहुत अधिक है तथा कंपनी ने यह घोषणा की है कि यह खर्च कर्मचारियों को स्वयं वहन करना होगा

(4) इसकी चर्चा हो रही है कि कंपनी अपने वर्तमान कार्यालय के स्थान को परिवर्तित कर रही है तथा नई अवस्थिति किराए पर लिए गए अपार्टमेंट से काफी दूर है

(5) कंपनी ने जिस स्थान पर अपार्टमेंट किराए पर लिया है वह उस क्षेत्र में अवस्थित है जहां सार्वजनिक परिवहन के साधन पर्याप्त नहीं हैं

 निर्देश (23-24) : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

यदि 'Ax B' का अर्थ है 'A, B का पुत्र है'

 यदि 'A + B' का अर्थ है 'A, B की पुत्री है'

यदि 'A B' का अर्थ है 'A, B की पत्नी है'

यदि 'A-B' का अर्थ है 'A, B का पिता है'

Reasoning Questions
Reasoning Questions


23. अभिव्यक्ति 'N+O-P?Q' में यह सिद्ध करने के लिए किQ.N की माता है, प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आएगा?

(1) +

(2) x

(3) -

(4) :-

(5) या तो (1) या (2)

24. समीकरण 'S: Txv - W + Y" में दिए गए संबंधों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन से संबंध सत्य है?

(1) T, Y का भाई है

(2) S, W की पुत्रवधु है

(3)S, Y की पुत्रवधु है

(4) Y, V की पुत्री है

(5) कोई सत्य नहीं है

निर्देश (25-27) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक शब्द व्यवस्था मशीन शब्दों की इनपुट लाइन दिए जाने पर प्रत्येक चरण में किसी खास नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण नीचे दिया गया है।

इनपुट : age road own wire tire ink pen uni dice eat

चरण I : uniage road own wire tire ink pen eat dice

चरण II : uni own age road wire tire ink eat pen dice

चरण III : uni own ink age wire tire eat road pen dice

चरण IV : uni own inkeatage wire tire road pen dice

और चरण IV पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है।

उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के उपयुक्त चरण का पता लगाइए।

इनपुट : gem stat ace castomit fan rate uncut era input

25. निम्नलिखित में से अंतिम व्यवस्था कौन-सी होगी?

(1) cast gem fan rate stat uncut omit input era ace

(2) uncut omit input era ace cast fan gem rate stat

(3) uncut omit input era ace stat rate gem fan cast

(4) uncut omit input era ace stat fan gem rate cast

(5) इनमें से कोई नहीं

Reasoning Questions for All

28. चरण III में बाएं से छठे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द होगा?

(1) rate

(2) ace

(3) stat

(4) gem

(5) इनमें से कोई नहीं

 27. निम्नलिखित आउटपुट कौन-सा चरण होगा? uncut omit gem stat ace rate era input fan cast 

(1) II

(2) III

(3) V

(4) IV

(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (28-30) : इन प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध कथनों में दिखाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं।

उत्तर (1) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

उत्तर (2) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

उत्तर (3) दीजिए यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

उत्तर (4) दीजिए यदि तो निष्कर्ष I ही II अनुसरण करता है।

उत्तर (5) दीजिए यदि दोनों निष्कर्ष I II अनुसरण करते हैं।

28. कथन : P_>Q = R>S>T

निष्कर्ष : I. P>T

     II. T<Q

29. कथन : L< M < N> O> P

निष्कर्ष : I. O<M

     II. P<N

30. कथन : A> B, B2C = D < E

निष्कर्ष : I. C<A

     II. D<B

निर्देश (31-32): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए:

बिंदु P, बिंदु के पूरब की ओर 9 मीटर है। बिंदु R बिंदु P के दक्षिण की ओर 5 मीटर है। बिंदु s, बिंदु R के पश्चिम की ओर 3 मीटर है। बिंदु T, बिंदु s के उत्तर की ओर 5 मीटर है। बिंदु V, बिंदु S के दक्षिण की ओर 7 मीटर है।

31. यदि कोई व्यक्ति बिंदु R से पश्चिम की ओर सीधी रेखा में 8 मीटर चले, तो वह सबसे पहले निम्नलिखित में से किस बिंदु को पार करेगा?

(1) V

(2)9

(3) T

(4) S

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

32. निम्नलिखित में से कौन से बिंदु सीधी रेखा में हैं?

(1) P, R,V

(2) S, T,9

(3) P, T, V

(4) V, T, R

(5) S, V, T

निर्देश (33-35): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए:

एक बिल्डिंग में एक से सात नंबर की मंजिलें इस तरह हैं कि भूतल नंबर एक है, इसके ऊपर नंबर दो है और उसके ऊपर क्रम बढ़ता जाता है। सबसे ऊंची मंजिल नंबर सात है। हरके मंजिल पर सात लोगों A, B, C,D.E, F और G में से एक-एक व्यक्ति रहता है। A चौथी मंजिल पर रहता है। E F की मंजिल से एकदम नीचे की मंजिल पर रहता है। F दूसरी या सातवीं मंजिल पर नहीं रहता है।

   C किसी विषम नंबर वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C की मंजिल के एकदम ऊपर या नीचे की मंजिल पर B नहीं रहता है। D सबसे ऊपर की मंजिल पर नहीं रहता है। G, E की मंजिल से नीचे की किसी

भी मंजिल पर नहीं रहता है।

REASONING

33. सबसे ऊपर की मंजिल पर कौन रहता है?

(1) B

(2) C

(3) E

(4) G

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

34. D की मंजिल के एकदम ऊपर कौन रहता है?

(1) A

(2) B

(3) c

(4) F

(5) G

35. निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता है?

(1) F

(2) D

(3) B

(4) G

(5)C

36. इस प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो उपाय I और II दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित है। कथन में दी गयी जानकारी के आधार पर, आपको कथन में दी गयी प्रत्येक बात को सत्य मानते हुए यह तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन-सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है। कथन : विद्यालय G का वार्षिक परिणाम विगत तीन वर्षों से लगातार गिर रहा है क्योंकि कोष की कमी के कारण विद्यालय पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को रखने में असमर्थ है।

कार्यवाहियाँ

I. विद्यालय G को विद्यार्थियों के शुल्क में 30 प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए ताकि नए शिक्षकों को रखने के लिए कोष उपलब्ध हो सके।

II. विद्यालय G की कक्षाओं को दो पालियों में विभक्त कर देना चाहिए तथा उपलब्ध शिक्षकों से ही काम चलाना चाहिए।

(1) या तो कार्यवाही 1 या कार्यवाही II अनुसरण करती है

(2) तो कार्यवाही [ ही कार्यवाही II अनुसरण करती है

(3) केवल कार्यवाही अनुसरण करती है

(4) केवल कार्यवाही II अनुसरण करती है

(5) दोनों कार्यवाहियाँ और II अनुसरण करती

37. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए: "यद्यपि देश 'X' में कुछ अच्छे विश्वविद्यालय विद्यमान हैं फिर भी उस देश के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं। वास्तव में, इसका कोई लाभ नहीं है तथा केवल विदेश में पढ़ने की चाहत विद्यार्थियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करती है" - देश 'X' के एक महाविद्यालय के छात्र संघ के महासचिव का वक्तव्य।

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन महासचिव के वक्तव्य को मजबूती प्रदान करता है कि विदेश में पढ़ने से छात्रों को लाभ नहीं होता है ?

(1) देश 'X' के कुछ अच्छे विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना प्रायः असंभव है क्योंकि 55 प्रतिशत सीट आरक्षित सीटें हैं तथा अधि कांश विद्यार्थी उन सीटों के लिए स्पर्धा करते हैं जो आरक्षित नहीं हैं।

(2) आँकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि देश 'x के 55 प्रतिशत विद्यार्थी जो विदेश में पढ़ते हैं या तो सामान्य नौकरी स्वीकार करते हैं या नौकरी के अवसरों के अभाव में पाठ्यक्रम पूरा करके देश x लौट आते

(3) उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सभी विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए देश 'X सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए कई छात्रवृत्तियाँ देती है।

(4) देश 'X' के कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा जो शुल्क लिया जाता है वह विदेश के बहुत से विश्वविद्यालयों द्वारा लिए गए शुल्क से बहुत कम है

(5) विश्व भर में विश्वविद्यालयों द्वारा जो प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है उससे कहीं कठिन प्रवेश परीक्षा देश 'X' के कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित किया जाता है

38. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए : तकनीकी त्रुटि के कारण विगत चार महीनों में एयरलाइन के तीन विमानों की आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी। जिसके परिणामस्वरूप एयरलाइन की लोकप्रियता में काफी गिरावट आयी। कम अवधि की सूचना पर बहुत से लोगों ने अपना बुकिंग रद्द कर दिया तथा प्रतिस्पर्धी कम्पनियों को दुगुना किराया दे रहे हैं। एयरलाइन 'L' को नीचे गए विकल्पों में से एक कार्यवाही के उपाय को चुनना है। वर्तमान परिस्थिति में निम्नलिखित में से कौन सा निर्णय एयरलाइन के लिए सबसे उपयुक्त होगा?

(1) एयरलाइन को लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बाजार दर से अपने किराये को कम कर देना चाहिए

(2) प्रति कर्मचारी अनुकूलतम कार्यभार सुनिश्चित करने के लिए प्रति दिन उड़ानों की संख्या में कमी कर देनी चाहिए

(3) टिकट रद्द कराने के लिए अत्यधिक राशि लेना चाहिए ताकि टिकटों के रद्दीकरण की संख्या में कमी की जा सके

(4) सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जाँच की व्यवस्था करनी चाहिए तथा इसे  प्रचारित भी करना चाहिए

(5) पुराने तकनीकी स्टाफ को निलंबित कर नए  स्टाफ को रखना चाहिए

39. यदि अभिव्यक्तियाँ 'R>U = N>S' तथा 'A > N> D' सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है ?

(1) R>D

(2) U>A

(3) D<s

(4) A<R

(5) U<D

40. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए : शहर 'X में Thrice Spice' रेस्टोरेंट श्रृंखला के लॉन्च होने के साथ ही इसे प्रत्येक ग्राहक से प्रशंसा मिली। लगभग एक वर्ष की सफल सेवा देने के बाद Thrice Spice' को 'शहर के सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। परंतु बहुत से लोगों की आकांक्षाओं के विपरीत, एक नए रेस्टोरेंट को यह पुरस्कार मिला।

 निम्नलिखित में से कौन-सा इसका कारण हो सकता है ?

(1) जिस रेस्टोरेंट को पुरस्कार मिला वह एक बहु व्यंजनी रेस्टोरेंट है तथा Thrice Spice की अपेक्षा अधिक प्रकार के व्यंजन परोसता है

(2) कुछ लोगों के अनुसार नया रेस्टोरेंट ग्राहकों को कराओके सुविधा प्रदान करता है अतः पहले महीने में ही इसका लाभ Thrice Spice की तुलना में अधिक था

(3) विगत महीने में Thrice Spice रेस्टोरेंट की बिक्री विजेता रेस्टोरेंट की तुलना में कुछ कम थी क्योंकि उस महीने में Thrice Spice रेस्टोरेंट ने सप्ताह के अंत में छूट की पेशकश की थी

(4) Thrice Spice शृंखला के विपरीत विजेता रेस्टोरेंट का केवल एक आउटलेट है परंतु वह शहर के मुख्य भाग में अवस्थित हैं

(5) Thrice-Spice रेस्टोरेंट प्रत्येक बुधवार को बंद रहता है जबकि शहर के अन्य रेस्टोरेंट सप्ताह भर खले रहते हैं

Post a Comment

0 Comments